
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। चेक पोस्ट के पास सर्विस रोड पर कुणाल ढाबा के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और रीको पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को तुरंत आकराभट्टा अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि मृतक की पहचान डेरी निवासी राजाराम उर्फ राजेश गरासिया के रूप में हुई है। सोमवार शाम को वह फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


