PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार 25 नबंवर को किवरली के निकट एक बाइक बेकाबू हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक दंपती घायल हो गया।
घायलों की पहचान बदा राम पुत्र गोरखाराम और उनकी पत्नी गमनी के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किवरली के पास उनकी मोटरसाइकिल अचानक बेकाबू हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी हॉस्पीटल ले जाया गया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सदर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को अस्पताल से रेफर किया जा चुका था।
