PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-आबूरोड शहर के केसरगंज स्थित लोधावाडा में सोमवार रात करीब 2:30 बजे एक घर में भालू के घुसने से हड़कंप मच गया। भालू के घर में घुसने की जानकारी मिलने पर निवासियों ने आसपास के लोगों को सतर्क किया।
स्थानीय पार्षद कैलाश माली ने बताया कि रात 2:30 बजे कान्हा लोधी के घर में भालू घुस आया, जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और शहर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शहर थाने के एएसआई श्रवण सिंह देवड़ा ने आसपास के लोगों को दूर किया। भालू के शोर मचने पर वह कॉलेज ग्राउंड से होता हुआ शहर की तरफ जाता देखा गया।
सुबह करीब 5 बजे, भालू रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर आ पहुंचा। टैक्सी चालक अयूब ने बताया कि भालू के रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर आने से टैक्सी चालकों में हड़कंप मच गया। टैक्सी चालकों ने शोर मचाकर भालू को नदी की ओर भगाया।
वन विभाग के पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भालू के शहर में आने की सूचना मिलते ही विभाग ने आसपास के क्षेत्र में टीम लगाई है जो भालू की तलाश कर रही है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और भालू के फिर से दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना देने की अपील की है।