PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन
आबुरोड,सिरोही-आबूरोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह घटना शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांदमारी के पास हुई। पुलिस के अनुसार, स्विफ्ट कार का चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।
कार ने डिवाइडर पर लगे पोल और अन्य बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया और हाईवे पर पलट गई। कार में बैठे लोग बाली से पालनपुर इलाज के लिए जा रहे थे।
हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। सूचना मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को एक तरफ कर सुचारु कराया।
घायलों की पहचान बाली निवासी भंवरलाल पुत्र जैसाराम, उनकी पत्नी और हीरालाल पुत्र पुखराज के रूप में हुई है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।
