PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबू रोड क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सदर पुलिस के अनुसार, पहली घटना देर शाम मूंगथला स्थित भगवान मधुसूदन मंदिर के पास हुई। यहां एक बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान लाला पुत्र भूरा और छगन पुत्र हुसा की मौत हो गई, जबकि काना पुत्र अमरा की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया।
सांतपुर फ्लाईओवर के पास टेंपो ड्राइवर की मौत
दूसरी घटना शहर के सांतपुर फ्लाईओवर के पास हुई। यहां एक महिला कार ड्राइवर ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सिंह पुत्र हीर सिंह के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस दोनों सड़क हादसों के कारणों की जांच कर रही है।

