PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबू रोड की ग्राम पंचायत आमथला के निवर्तमान सरपंच दिनेश कुमार भील को प्रशासक पद से हटाए जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। इस निर्णय के विरोध में गांव के चार वार्ड के सदस्यों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ग्रामीणों ने श्री महाकाली माताजी प्रांगण के सभागार में एकत्रित होकर इस निर्णय की निंदा की। उन्होंने सरपंच दिनेश कुमार भील के प्रति नैतिक समर्थन व्यक्त किया।
विरोध स्वरूप, वार्ड सदस्य लालाराम देवासी, गुड़िया कुंवर, सुगना देवी और प्रेमली ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति आबूरोड को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। ग्रामीणों ने सरपंच दिनेश कुमार भील के मौजूदा कार्यकाल में जनहित में किए गए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में ऐसे जनप्रतिनिधियों को दोबारा अवसर देने का भी निर्णय लिया।
