PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही-पुलिस द्वारा तीस हजार रूपये की चोरी का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। चोरी की गई राशी बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो रिक्शा किया जब्त डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा संपति संबंधी प्रकरणों का जल्द पर्दाफाश कर वांछित अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही के सुपरविजन में गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकट सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबूरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की राशी बरामद की गई।
घटना विवरणः- दिनांक 22.10.2025 को प्रार्थी शाहरूख चौहान पुत्र श्री रुस्तम भाई उम्र 31 वर्ष, जाति मुसलमान निवासी गोगा रोड पचास वाडीया, भावनगर, गुजरात ने एक लिखीत रिपोर्ट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश की कि दिनांक 22.10.2025 को दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास हम साई बाबा मन्दिर के पास में खाना बनाने के लिये रुके थे व बस से सामान नीचे उतार कर लेकर जा रहे थे, मेरे पास बडा भगोना लेकर मैं जा रहा था इतने में तीन अज्ञात व्यक्ति मेरे पास आये व कहने लगे कि हम आपकी भगोना उठाने में मदद करते हैं मदद करते समय मेरे गले में टंगी हुई बेग में रखे हुये 30 हजार रू. चोरी कर लिये वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण संख्या 281/22.10.2025 मामला धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- दौराने अनुसधान घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी केमरों पर तकनीकी साक्ष्य के आधार एवं मुखबिर की सुचनानुसार गठित टीम द्वारा कठीन मेहनत, लगन व तकनिकी आधार पर आसुचना संकलित कर घटना में शरीक मुल्जिमों को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया व चोरी की गई राशी बरामद कर घटना में ऑटो रिक्शा जब्त कर मुल्जिमों से गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- पुरुषोतम पुत्र रणछोड जाति बडीयार बांवरी उम्र 25 साल निवासी तारानगर मानसरोवर फाटक पालनपुर जिला बनासकाठा गुजरात
- विशाल पुत्र रणछोड जाति बडीयार बांवरी उम्र 25 साल निवासी तारानगर मानसरोवर फाटक पालनपुर जिला बनासकाठा गुजरात
- अजय पुत्र अर्जुन जाति कोली बावरी उम्र 25 साल पेशा मजदुरी पुलिस थाना पालनपुर पश्चिम बनासकाठा
पुलिस टीम :-
1 अनिल कुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोङ शहर
2 पंकज कानि न. 420 पुलिस थाना आबूरोड शहर
3 राजिव कानि न. 815 पुलिस थाना आबूरोड शहर
4 सुभाष कानि नं 507 पुलिस थाना आबूरोड शहर
