
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर, 80 मरीजों की हुई जांच, 19 यूनिट रक्त एकत्रित
तखतगढ 15 जून ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ पुलिस थाने के पास एक निजी हॉस्पिटल में महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर-शिवगंज शाखा के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। जिसमें 80 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा 19 यूनिट रक्त का संग्रहण सफलतापूर्वक किया गया। इस सेवा कार्य में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं जिनमें डॉ. सौनक सुराणा, डॉ. अमोल सर, डॉ. प्रिया नायक, डॉ. मनीष जोशी, डॉ. निमेष पुरोहित, डॉ. जितेश शर्मा एवं डॉ. एस. चौधरी प्रमुख रहे। डॉक्टरों ने न सिर्फ परामर्श दिया बल्कि आवश्यक दिशा-निर्देश भी मरीजों को दिए।
कार्यक्रम के दौरान महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर-शिवगंज के अध्यक्ष सीए पंकज जैन ने कहा “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। रक्तदान और स्वास्थ्य परामर्श जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत आवश्यक हैं। संस्था का उद्देश्य हर गांव और नगर में स्वास्थ्य एवं सेवा कार्यों की अलख जगाना है। सचिव सीए मुकेश कुमार ने कहा “हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचे। इस तरह के शिविरों से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम मिलता है। आने वाले समय में और भी क्षेत्रों में ऐसे आयोजन किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे सेवा कार्यों की अत्यधिक आवश्यकता है और महावीर इंटरनेशनल हमेशा इसके लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अनिल जैन, माधव दत्त दवे, दीपक गोयल, नरेश सांखला, सीए कुलदीप शर्मा, भरत जोशी, स्वाति अग्रवाल व संगीता जैन सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। शिविर का सफल संचालन एवं समन्वय हॉस्पिटल के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं और चिकित्सकों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। शिविर के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश पूरे क्षेत्र में गया और समाज के सभी वर्गों ने इसकी सराहना की।


