PALI SIROHI ONLINE
बाली: आमलिया ग्राम में मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग, ग्राम विकास अधिकारी यतिन राजपुरोहित को विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के नाम सौंपा ज्ञापन
पाली जिले के बाली उपखंड के आमलिया ग्राम में ग्रामीणों ने रोजगार की समस्या को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत नए कार्य शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) यतीम राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा। इस मौक़े पर आमलिया ग्रामवासी विजय प्रजापत माधुराम देवासी नाथूसिंह संपतराज दिनेश प्रकाश जतना देवी कन्या देवी मीरा देवी तुलसी देवासी अमिया देवी व अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
प्रमुख मांगें और ग्रामीणों की समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से मनरेगा कार्य बंद पड़े हैं, जिससे श्रमिक वर्ग के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांगें रखी गई हैं:
नए मस्टरोल जारी करना: गांव में मनरेगा के तहत नए कार्यों की स्वीकृति देकर तुरंत मस्टरोल जारी किए जाएं।
स्थानीय स्तर पर रोजगार: ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें अपने ही पंचायत क्षेत्र में काम दिया जाए ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े।
बकाया भुगतान: कुछ ग्रामीणों ने पुराने कार्यों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आग्रह किया।
अधिकारी का आश्वासन
ज्ञापन लेने के बाद ग्राम विकास अधिकारी यतीम राजपुरोहित ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रिक्त पड़े कार्यों और नए प्रस्तावों की तकनीकी जांच करवाकर जल्द ही मनरेगा कार्य शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पात्र परिवारों को रोजगार मिल सके।
इस दौरान गांव के कई प्रबुद्ध नागरिक और मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।
आमलिया सरपंच प्रतिनिधि व गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रतन मीना आमलिया ने बताया कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के नाम पर मनरेगा योजना से ग्रामीण रोजगार प्राप्त करते है मनरेगा बन्द होने से ग्रामीणों के रोजगार पर संकट है मीणा ने भी मनरेगा शुरू करने की मांग की।
ज्ञापन के बाद बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने भी मनरेगा कार्य बन्द होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रसासक से पूरी जानकारी मांगी है और जल्द मनरेगा कार्य स्वीकृत करवाने का आश्वाशन दिया।


