PALI SIROHI ONLINE
एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल, आहोर में विज्ञान मेला प्रदर्शनी में विजेता छात्रों का किया गया सम्मान
तखतगढ 21अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल, आहोर में विज्ञान मेला प्रदर्शनी में विजेता छात्रों का सम्मान किया गया। संस्था के निदेशक राहुल राजपुरोहित ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 50 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया एवं विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रदर्शनी के अवलोकन एवं निर्णय हेतु नेमीचंद रावल, निर्मल सिंह भाटी एवं जयन्तीलाल प्रजापत ने शिरकत की।प्रथम स्थान पर कुंदन सिंह द्वितीय स्थान पर राजवीर एवं तृतीय स्थान पर गौरव और मुकेश रहे। इस अवसर पर मोतीराम रावल (पर्यावरण प्रेमी) एवं नरपत सिंह पंवार (किसान जिला उपाध्यक्ष- किसान युवामोची, जालौर) ने विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रचना वैष्णव, राजू सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, चंचल सोनी खुशबू चौधरी, सुमन त्रिपाठी, विनोद कँवर बालोत, पूजा राजपुरोहित, करीना राजपुरोहित, प्रकाश दमामी, सूरज देवी, खुशाल खण्डेलवाल मौजूद रहे।