PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर से अमृतसर गया भ्रमण दल वापस पहुंचा*
तखतगढ 7 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) आहोर क्षेत्र के प्रसिद्ध केपी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय से 40 विद्यार्थियों एवं 11 स्टाफ का भ्रमण दल 2 अक्टूबर को आहोर से रवाना हुआ था, प्रिंसिपल हरकिरत सिंह को टूर इंचार्ज बनाकर डायरेक्टर हनु प्रजापति एवं दीपक श्रीमाली ने हरी झंडी देकर भ्रमण दल को रवाना किया।
मुख्य बागडोर नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार एवं पायल खंडेलवाल ने संभाली तथा स्टाफ अमृतलाल, भावना खंडेलवाल, माफी कुमारी, नीलम माली ने टूर का मनोरंजन करते हुए उत्साह के साथ भ्रमण दल को आहोर से अमृतसर तथा अमृतसर से आहोर तक का सफर तय करवाया। भ्रमण के दौरान अमृतसर में गोल्डन टैंपल (हरमंदिर साहिब), अजायबघर, एशिया की सबसे लंबी कृपाण, खालसा कॉलेज, जलियांवाला बाग, भारत-पाक बॉर्डर (अटारी बार्डर), पार्टीशन म्यूजियम, दुर्ज्ञाना टैंपल, शाहिद स्मारक, हेरिटेज स्ट्रीट एवं कपूरथला में साइंस सिटी, रेल्वे यार्ड आदि का भ्रमण किया। अरविंद कुमार, जितेंद्र सिंह, रविंद्र प्रजापत, अमृत परमार, निकित सुथार, रवीना खंडेलवाल ने भ्रमण दल की सराहना की एवं भविष्य में केपी कॉलेज के टूर में सम्मिलित होने का विचार किया।
अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी महाविद्यालय को धन्यवाद दिया एवं अपने मित्रों को केपी कॉलेज के साथ जुड़ने की सलाह दी। तीन दिन एवं चार रात्रि के बाद आखिरकार 6 अक्टूबर को भ्रमण दल आहोर पहुंचा।