
PALI SIROHI ONLINE
पाली में जिला कलेक्टर LN मंत्री के निर्देश के बाद सायरन बजाकर शहर में गुरुवार रात को ब्लैक आउट किया गया। जो रात पौने 11 बजे से सुबह 4 बजे तक पाली शहर और रोहट एरिए में रहेगा। इस दौरान शहरवासियों को अपने घरों की लाइट बंद रखने का जिला कलेक्टर ने निवेदन किया। रोड लाइट डिस्कॉम की ओर से बंद की गई।
शहर में पुलिस के वाहन घूमते नजर आए। जहां जहां उन्हें लाइट जलती नजर आई उन्हें बंद करवाया। शहर के अधिकतम मोहल्लों में लोगों ने खुद ही अपने घरों की लाइट बंद कर जागरूकता का परिचय दिया। शहर की कई मस्जिदों से सायरन बजाकर लोगों को लाइट बंद करने के लिए जागरूक किया।


