PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
बिरामी टोल नाके के आगे मधुमक्खी के हमले के कारण बाईक स्लिप
सांडेराव । बिरामी टोल नाके के आगे बाइक पर जा रहे भरत सिंह पुत्र सोहनसिंह राजपुरोहित बिठुडा को मधुमक्खी के हमले के कारण बाईक स्लिप हो जाने पर राजवीर पुत्र भरत सिंह उम्र 8 वर्ष को चोट आई जिसे बिरामी टोल एम्बुलेंस चालक लक्ष्मण, किरण कुमार ने तुरंत सांडेराव राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सांडेराव । बिरामी टोल नाके के आगे बाइक पर जा रहे भरत सिंह पुत्र सोहनसिंह राजपुरोहित बिठुडा को मधुमक्खी के हमले के कारण बाईक स्लिप हो जाने पर राजवीर पुत्र भरत सिंह उम्र 8 वर्ष को चोट आई जिसे बिरामी टोल एम्बुलेंस चालक लक्ष्मण, किरण कुमार ने तुरंत सांडेराव राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


