PALI SIROHI ONLINE
बाली।राजकीय आयुर्वेद औषधालय बीजापुर में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण।
76 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राजकीय आयुर्वेद औषधालय बीजापुर में मुख्य अथिति अशोक सोमपुरा और डा. संजय भटनागर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।ध्वजारोहण से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों को योग अभ्यास योग प्रशिक्षक हरेश रावल और रिंकू मीणा द्वारा करवाया गया इस उपलक्ष में औषधालय कर्मचारी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे यहां कमला मीणा, सुशीला मीणा,प्रेमलता सोमपुरा, गीतांजलि ,मेघना, मंजू रावल और विकास मीणा , मीत रावल, लक्की सोमपुरा आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई।