PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-रेवदर में कांडला हाईवे पर एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घटना सोनेला और मंडार टोल प्लाजा के पास हुई।
ट्रेलर ने पहले बाइक को मारी टक्कर
पुलिस ने बताया- रेवदर से मंडार की ओर जा रहे ट्रेलर ने पहले सोनेला के पास एक बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर सवार रोहुआ निवासी केदाराम देवासी और माधाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वे किसी काम से रोहुआ से मंडार आ रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे मंडार पटवारी अशोक बिश्नोई ने घायलों को अपनी गाड़ी से मंडार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
ट्रेलर ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर
इसके बाद, तेज रफ्तार ट्रेलर ने टोल प्लाजा के पास एक ऑटो रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। ऑटो चालक जयंतीलाल को चोटें आईं, जबकि ऑटो में सवार काली देवी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें भी मंडार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल चार लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गुजरात रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद, पुलिस और ग्रामीणों ने मंडार तीन बत्ती पर तेज रफ्तार ट्रेलर को रुकवा लिया। ट्रेलर को जब्त कर मंडार पुलिस थाने लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
