PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में स्कॉर्पियो ने बाइक, ट्रैक्टर सहित तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भाद्राजून सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
हादसा जेतपुर थाना क्षेत्र में उमकली (अमकली) फांटे पर मंगलवार शाम को हुआ। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। तीन घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलावाया।
जालोर में स्कॉर्पियो ने बाइक, ट्रैक्टर सहित तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भाद्राजून सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
हादसा जेतपुर थाना क्षेत्र में उमकली (अमकली) फांटे पर मंगलवार शाम को हुआ। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। तीन घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलावाया।
जेतपुर थाने के SHO अरुण कुमार ने बताया- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ड्राइवर ने पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारी, फिर बाइक सहित तीन वाहनों को चपेट में ले लिया।
स्कॉर्पियो ने बाइक सवार मसराराम मेघवाल (55) पुत्र आदाराम निवासी भाद्राजून थाना क्षेत्र के कुंआरड़ा, को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में मसराराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल मसराराम को एंबुलेंस के जरिए भाद्राजून सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मेले से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मृतक मसराराम मेघवाल अमरतिया धाम मेले में गया हुआ था। मेले से लौटते समय वह बाइक से अपने गांव कुंआरड़ा जा रहा था। इसी दौरान अमकली फांटे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित परिजनों ने किया हाईवे जाम
हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया और यातायात बहाल करने की कोशिश की। लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीण स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए।
नाराज ग्रामीणों ने जालोर-पाली सरहद पर जालोर से जोधपुर जाने वाले हाईवे को शाम करीब 5 बजे से 7 बजे तक करीब 3 घंटे जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
पुलिस की समझाइश के बाद खुला जाम
सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। पुलिस ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब 3 घंटे बाद जाम खुलवाया गया।
