PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव
सिरोही। महादूज पर गोल में भजन संध्या का आयोजन
गोल गांव में जावाल रोड़ स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर एवम वागाराम जी महाराज की धुनी पर महा दूज पर भजन संध्या हुई आयोजित ईश्वर मेघवाल ने बताया कि दूज को लेकर महाराज के बाहर से आए शिष्यों ने दर्शन कर भोजन प्रसादी एवं भजन संध्या का आनंद किया गायक लक्ष्मण सिंगल एंड पार्टी एवं सोमाराम जी मेघवाल बाबा रामदेव जी के एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा गांव भक्तिमय हुआ
