PALI SIROHI ONLINE
चौपड़ा- शिवपुरा थाना क्षेत्र के खामल गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक मितान्स पुत्र अशोक पालीवाल अन्य बच्चों के साथ पानी भरे हौद के पास खेल रहा था।
जानकारी के अनुसार उसकी मां गांव में बीमार रिश्तेदार की तबीयत देखने गईथी, जहां बच्चा भी साथ चला गया। कुछ देर बाद वह बाहर खेल रहे बच्चों को देखकर उनके साथ खेलने चला गया। हौद पर काई जमी होने के कारण पैर फिसलने से बच्चा उसमें गिर गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, तो वह हौद में डूबा मिला। उसे पाली स्थित बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों कारो-रोकर बुरा हाल है।

