PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-टेलर और बस में भिडंत एक की मौत अन्य घायल।
*सांडेराव।* फोरलेन हाईवे 162 पर अम्बिका पेट्रोल पंप के पास सोमवार अल सुबह 5 बजे करीब एक निजी टेलर बस के चालक ने बस को तेज गति व लापरवाही से चलाकर आगे चल रहे एक ट्रेलर के पिछे से जोरदार टक्कर मारी, हादसे में बस में सवार एक यात्री की दर्दनाक मौत हो जबकि कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी है।
घटना की सूचना पर साण्डेराव पुलिस थाने से मांगीलाल मय जाब्ते के साथ एवं सांडेराव 108 एंबुलेंस चालक जगदीश बेनीवाल नर्सिंग स्टाफ देवाराम मौके पर पहुंचकर निजी बस के अमर जेस्सी गेट को तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बस में बाहर निकला और कुछ चोटिल हुए यात्रियों को 108 की सहायता से सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बस में सवार भेरसी राम पुत्र गोपाराम देवासी उम्र 29 वर्ष निवासी पाडपुरा जालोर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके शव को साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।


