PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव/पिंटु अग्रवाल
पाली-आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले अवैध खनन रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन एवं पारसराम चौधरी वृत्ताधिकारी वृत बाली के सुपरविजन में पुलिस थाना रानी में एक बिना नम्बर फार्मटेक चैंपियन 35 ट्रेक्टर मय ट्रोली में अवैध बजरी भरकर कारिया गांव की तरफ आते हुए को रूकवाकर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम सुरेश पुत्र जगाराम चौधरी उम्र 30 साल निवासी ढारिया थाना रानी जिला पाली होना बताया जिस पर वाहन चालक को अपने वाहन में अवैध बजरी परिवहन के संबंध में खनन विभाग द्वारा कोई अनुज्ञा पत्र व लाईसेंस, वाहन के दस्तावेज व वाहन चालक के लाईसेंस बाबत पुछताछ की तो वाहन चालक के पास अपना लाईसेंस व वाहन के कोई भी कागजात एवं खनन विभाग के संबंध में कोई अनुज्ञा पत्र व लाईसेंस नहीं होना पाया गया। जिस उक्त वाहन को जब्त कर प्रकरण संख्या 10 दिनांक 09.01.2026 धारा 303 (2) बीएनएस व 4.21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही टीमः –
1. आनन्द कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रानी जिला पाली।
2. शिवनारायण उनि पुलिस थाना रानी जिला पाली।
3. मुलाराम कानि 781 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
4. प्रकाश कुमार कानि 888 पुलिस थाना रानी जिला पाली।
नाम पता मुलजिमः-
01. सुरेश पुत्र जगाराम चौधरी उम्र 30 साल निवासी ढारिया थाना रानी जिला पाली।
आमजन से अपील- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

