PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-बोलागुड़ा गांव स्थित नागणेची माता मंदिर में गुरुवार रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर दानपात्र से करीब 50 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। गुरुवार रात चोरों ने गांव के कुछ मकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान जसवंत सिंह के घर के एक कमरे का ताला तोड़ते समय परिजन जाग गए। खुद को घिरा देख चोरों ने पत्थरबाजी की। एक मिट्टी का ढेला जसवंतसिंह के चेहरे पर लगा,
जिससे उनकी आंखों में धूल चली गई। इसके बाद चोर मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर फरार हो गए। इसके बाद चोर नागणेची माता मंदिर पहुंचे। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चांदी का समझकर एल्युमिनियम का दरवाजा भी तोड़ दिया। दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी ले गए। मंदिर परिसर के एक कमरे में सो रहे पंडित के कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर बंद कर दिया गया
चोर सीसीटीवी कैमरे ले गए
घटना को छिपाने के लिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और वायर भी तोड़ दिए, जिससे रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी। खिंवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। गांव निवासी व लॉर्ड्स होटल सीएमडी कुशाल सिंह ने बताया कि करीब तीन-चार साल पहले भी इसी मंदिर में चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया। इसके अलावा तीन माह पूर्व गांव में एक बड़ी चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ था।

