PALI SIROHI ONLINE
रेवदर के सोरडा में पेड से लटका मिला युवकः खेत पर काम करता था, पास में खड़ी मिली बाइक
रेवदर, सिरोही-रेवदर के मंडार थाना क्षेत्र स्थित सोरडा गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल के पास एक बाइक भी खड़ी मिली।
मौके पर जुटे ग्रामीण
पुलिस जांच में युवक की पहचान आबूरोड के मावला फली निवासी कालाराम गरासिया के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम
सूचना मिलने पर मंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।
कृषि कुएं पर मजदूरी करता था
परिजनों ने बताया-युवक सोरडा में ही एक कृषि कुएं पर मजदूरी का काम करता था और वहीं रहता था। मंडार थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

