पाली सिरोही ऑनलाइन
रानी डा. एम एल मेहता सेवा निवृति के बाद बहुमान समारोह सिरोहि की तलवार भेंट कर किया सम्मानित !
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार केन्द्र पुरा रोड स्थिति सायर रीचोर्ड मे डा. एम पल मेहता का सम्मान समारोह तथा सुरुचि भोजन व्यवस्था क साथ आयोजन किया ! डा. मेहता को सिरोही की तलवार भेंट कर बहुमान किया गया
इस अवसर रतनसिंह खुनिया गुड़ा , हिरसिंह फतापुरा , डालचंद चौहान , जयंतिलाल वैष्णव, भरत राठौड , जगदीश खण्डेलवाल , चेतन सुथार , राहुल सोनी , वरुण सिंह शेखावत , वकील मंडल, शिक्षा विभाग, व्यापार मंडल , जैन संघ, इंडिस्ट्रीज , हॉस्पीटल, राजनैतिक पार्टिया , अग्रवाल समूह , स्वर्णकार , सभी ने बहुमान किया ! मंच संचालन घिसूलाल चौधरी विजोवा फाटक
