PALI SIROHI ONLINE
पाली-दामाद के तलवार से वार कर घायल होने से गंभीर रूप से घायल हुए 58 साल के जगदीश जोशी की आखिरकार शनिवार देर रात को जोधपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक मूल रूप से जोधपुर निवासी है। ऐसे में जोधपुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दे कि 26 दिसम्बर को रेण (मेड़ता सिटी) हाल जोधपुर निवासी राकेश जोशी पाली के रामदेव रोड महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित अपने ससुराल बाइक लेकर आया था। आरोपी अपने साथ जैकेट में तलवार छूपाकर लाया था। घर में घुसकर उसने सबसे पहले अपनी 36 साल की पत्नी आशा पर हमला किया। बेचने के लिए वही गली में दौड़ गई। बीच-बचाव में आए अपनी 54 साल की सास दुगदिवी पर भी आरोपी ने तलवार से कई वार कर उन्हें घायल कर दिया। यह देख आरोपी के 58 साल के ससुर जगदीश जोशी बीच-बचाव करने आए तो उनके सिर पर आरोपी ने तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

