PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबू रोड के नया खेड़ा स्थित सिंघा कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मकान की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और सामान बिखेर दिया।
घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिलने पर उन्होंने मकान मालिक कमलेश त्रिवेदी और पुलिस को सूचित किया।
मकान मालिक कमलेश त्रिवेदी ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से गांव में रह रहे हैं, जिसके कारण मकान सूना था। उनके रिश्तेदार कभी-कभार इस मकान में आकर रहते हैं। चोरों ने खिड़की तोड़कर घर का सारा सामान बिखेर दिया। हालांकि, त्रिवेदी के अनुसार, मकान में कोई कीमती सामान नहीं था, केवल रोजमर्रा के उपयोग का सामान ही मौजूद था।
पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

