PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कल तखतगढ़ में होगा कुमावत समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह, तैयारीया पूर्ण, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कुमावत हाथों से सैकड़ो प्रतिभाओ का होगा हौसला अफजाई
तखतगढ 20 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग खेड़ावास बस्ती स्थित कुमावत समाज न्याती नोहरा प्रांगण में श्री कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति रविवार को आयोजित हो रहा है।
कुमावत समाज के 27 वे प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार सुमेरपुर के हाथों समाज की सैकड़ो प्रतिभाओं को प्रशिक्षित पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर हौसला अफजाई किया जाएगा। 27 वाँ प्रतिभावान सम्मान समारोह को लेकर शनिवार को संपूर्ण तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। समारोह के दौरान टेंट एवं लाइट डेकोरेशन, अल्पाहार, चाय पानी एवं भोजन व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए समिति द्वारा अलग-अलग कमेटियों को सफल बनाने के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप गई है।
साथ ही अलग अलग सदस्यों की टीम द्वारा घर घर पहुंचकर सहपरिवार को आमंत्रण पत्रिका के जरिए न्योता दे दिया गया है।
कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के पदाधिकारीयो ने बताया कि रविवार को आयोजित होने जा रहे 27 वे प्रतिभावान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक एवं पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता के तौर पर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार होंगे समारोह को सफल बनाने के लिए समस्त कुमावत समाज के युवा बुजुर्ग एवं समिति पदाधिकारीयो द्वारा तैयारीयो को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
कैबिनेट मंत्री से बड़ी घोषणा की आस
सूत्रों के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार तखतगढ़ खेड़ावास बस्ती स्थित कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण में आयोजित हो रहे 27 वे प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा नोहरा प्रांगण में चल रहे शेड एवम भवन निर्माण कार्य का भी अवलोकन करेंगे और समाज को सहयोग के लिए बड़ी घोषणा करने की आस है।
