
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिलावटी प्रतिभा सम्मान समारोह तैयारियां जोरों पर,अतिथियों,भामाशाहों को दिए जा रहें आमंत्रण पत्र:-
तखतगढ 18 मई;(खीमाराम मेवाडा) सिलावटी युवा मोर्चा के बैनरतले 25 मई को आयोजित होने वाले एक शाम डालीबाई भव्य भजन संध्या एवं सिलावटी प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।युवा सचिव अध्यापक भरत राठौड़ ने बताया कि युवा मोर्चा संरक्षक कूपाराम जोगसन एवं संस्थापक छगन बामणियां के नेतृत्व में कार्यक्रम को लेकर अतिथियों,भामाशाहों एवं समाज के पंच पटेलों घर घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है
इस दौरान युवा मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपाराम परमार,उपाध्यक्ष मदनलाल मोबारसा,कोषाध्यक्ष खेताराम सोलंकी,कार्यालय प्रभारी खेताराम जोगसन,युवा साथी फूलाराम मोबारसा सहित कई पदाधिकारी तैयारियां में जूटे हुए हैं। रविवार को केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को आमंत्रण देते युवा मोर्चा पदाधिकारी