PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान एक 70 वर्षीय महिला का निधन हो गया। यह घटना तब हुई जब ट्रेन स्वरूपगंज के पास थी। महिला को इलाज के लिए ब्यावर से ऊंझा ले जाया जा रहा था ।
ब्यावर निवासी मैंथी पत्नी जवान सिंह रावत अपनी बेटी लक्ष्मी और दोहिते सूर्यप्रताप सिंह के साथ ऊंझा जा रही थीं। ट्रेन में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण उनका निधन हो गया।
ट्रेन के आबू रोड पहुंचने पर घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की।
मृतका की बेटी लक्ष्मी ने किसी भी पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद महिला के शव को परिवार को सौंप दिया।
