PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर में गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले हॉकर से जब उपभोक्ता के घर सिलेंडर लिए और अपने कांटे से वजन कराया तो प्रत्येक सिलेंडर में तीन-तीन किलो गैस कम मिली। बाद में डीएसओ की टीम को सूचना दी तो टीम मौके पर पहुंची। इस बीच हॉकर दो सिलेंडर बाइक पर लेकर भाग गया।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी समिति के संभाग अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत ने यह कार्रवाई डीएसओ की टीम को बुलाकर की। शेखावत ने बताया कि शहर के एनबी नगर धाऊजी की बावड़ी निवासी राजन गुप्ता पिछले एक साल से गैस की टंकी में कम वजन आने से परेशान थे।
शेखावत ने बताया कि इस चोरी को पकड़ने के लिए शेखावत और गुप्ता ने प्लान बनाया। इसके तहत मेवाड़ जावा गैस एजेंसी के हॉकर रिंकू को फोन कर गुप्ता ने पारिवारिक समारोह बताते हुए 5 गैस सिलेंडर मंगवाए।
हॉकर मंगलवार को ये सिलेंडर लेकर आया। वहां अपने कांटे से वजन कर बताया कि सिलेंडर पूरे भरे हुए। इस बीच वहां पहुंचे शेखावत ने अपने कांटे से वजन किया तो सभी सिलेंडर में करीब 3 किलो गैस कम निकली।
शेखावत ने रसद विभाग को सूचना दी जिस पर मौका देखकर हॉकर दो टंकी लेकर बाइक से भाग गया। मौके पर आई रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी डॉ निशा मूंदड़ा व मानसी पंड्या ने तीनों सिलेंडर का कांटा कराया तो प्रत्येक में करीब 2 किलो 800 ग्राम गैस कम मिली।
शेखावत ने बताया कि मौके पर टीम ने गैस एजेंसी के प्रबन्धक विकास जावा को बुलाया व उनके बयान भी लिए। मौका पर्चा बनाकर तीनों सिलेंडर टीम ने जब्त कर लिए। मौके पर राजन गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल से उनके घर गैस सिलेंडर सिर्फ 10 दिन में खत्म हो रही थी जबकि उनके परिवार में सिर्फ 4 सदस्य हैं जिसकी शिकायत उन्होंने गैस एजेंसी के प्रबन्धक को भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गुप्ता ने बताया कि वे हॉकर से सिलेंडर का वजन करवा कर ही लेते हैं लेकिन उसने कांटे में कुछ गड़बड़ कर रखी इसलिए वजन सही आता लेकिन सिलेंडर दस दिन में ही खत्म हो जाता था।
