PALI SIROHI ONLINE
तिथि संवत् : पौष, कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, बुधवार रात्रि02:33 तक रहेगी। विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, मुस्लिम माह जमादि उलसानी, तारीख 25, सूर्य दक्षिणायन, हेमंत ऋतु, 17 दिसंबर।
सूर्योदय कालीन नक्षत्र: विशाखा नक्षत्र सायं 05:11तक, इसके बाद अनुराधा नक्षत्र रहेगा। सुकर्मा योग दोपहर 02:17 तक, इसके बाद धृति योग रहेगा। गर करण दोपहर 01:15 तक, इसके बाद वणिज करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30)सूर्य-धनु, चंद्र-तुला, है। शुक्र-वृश्चिक, मंगल-धनु, बुध-वृश्चिक, गुरु-मिथुन, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित
राहुकाल :दोपहर 12:00 से 01:30 तक रहेगा।
दिशाशूल : उत्तर दिशा: यदि जरूरी हो तो मिश्री या सौंफ खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम : भद्रा रात्रि 02:33 से, प्रदोष व्रत, श्रीचंद्रप्रभु जयंती ।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 07:13 से 09:48 तक लाभ वअमृत का, प्रातः 11:05 से दोपहर 12:23 तक शुभ का, दोपहर 02:57 से 04:15 तक चर का, सायं 04:15 से 05:32 तक लाभ का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष : आज बुधवार को गणेशजी की गंध, फल,पुष्प, दूध, दही, घी, दूर्वा, धूप और दीप आदि से पूजा करें। मोदक का भोग लगाने से बुध जनित दोष दूर होते हैं और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। प्रदोषकाल में शिवजी का पूजन करें, व्रत करें और सायंकाल एक समय भोजन करें तो घर में सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य में वृद्धि होती है। आज सुकर्मा योग में चने का दान करना शुभ फलदायी होता है।
