PALI SIROHI ONLINE
मथानिया-कोटेचा गांव में फसल बुवाई के दौरान ट्रैक्टर से गिरने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मथानिया पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बड़ा कोटेचा गांव निवासी तिलोक सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई उगम सिंह 13 दिसंबर की देर शाम करीब 8 बजे अपने खेत में ट्रैक्टर से फसल की बुवाई कर रहे थे।
इसी दौरान उगम सिंह ट्रैक्टर से गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उगम सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
