PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्रदेश से बाहर इलाज करवाने वाले पाली जिले और राजस्थान के लाखों लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अब आयुष्मान कार्डधारी परिवार न केवल राजस्थान में बल्कि देशभर के आयुष्मान-मान्यता प्राप्त अस्पतालों में भी 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करवा सकेंगे। यह सुविधा 15 दिसंबर से लागू होगी। अब तक यह लाभ केवल दूसरे राज्यों से राजस्थान आने वाले मरीजों (इनबाउंड पोर्टेबिलिटी) को ही मिल रहा था, जो 1 अप्रैल से यहां आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज करवा रहे थे। लेकिन अब राजस्थान के लाभार्थी भी अन्य राज्यों में उपचार करा सकेंगे।
इससे पाली जिले से हार्ट, किडनी व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाले मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा। इसकी लॉन्चिंग प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को होगी। गंभीर मरीजों को सबसे बड़ा लाभ : पाली सीएमएचओ पाली सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद जिले के मरीज, खासकर गुजरात में इलाज करवाने वाले हार्ट व किडनी रोगियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
