PALI SIROHI ONLINE
पाली-रोहट के भाखरीवाला गांव में शनिवार सुबह तालाब किनारे एक वृद्ध के कपड़े मिलने के बाद डूबने की आशंका में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। यह कपड़े शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव के वृद्ध सोहनलाल चौकीदार के बताए गए हैं, जो अपनी पत्नी के साथ भाखरीवाला गांव में दो दिन पहले बेटी से मिलने गया था। उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले ही नवजात को जन्म दिया है, जिसकी देखरेख में जुटी मां तो घर पर ही रही, जबकि वृद्ध बिना बताए घर से निकल गया था। पुलिस ने लोकल गोताखोरों के अलावा पाली से एसडीआरएफ की टीम बुलाई, जिन्होंने शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक करीब 15 फीट गहरा और 300 मीटर चौड़ाई वाले तालाब में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।
इकलौती बेटी से मिलने आया था वृद्ध, दामाद शादी में गया था, वृद्ध का पता नहीं लगा: रोहट एसएचओ पदमपालसिंह भाटी ने बताया कि धाकड़ी गांव का सोहनलाल पत्नी के साथ भाखरीवाला गांव में इकलौती बेटी से मिलने गया था। शुक्रवार शाम को उसका दामाद रिश्तेदार की शादी में गया, जबकि माता-पिता बेटी की देखभाल में घर पर ही थे। देर शाम को वह बिना बताए घर से निकल गया। तलाश की तो गांव की तालाब के किनारे अधेड़ के कपड़े, मोबाइल, घड़ी पड़ी मिली। वृद्ध के तालाब में डूबने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अंधेरा होने के चलते उसे बाद में रोक दिया गया। रविवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
