PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड की रीको पुलिस ने 70 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये कार्रवाई जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। पुलिस अधीक्षक पीएल शिवरान के निर्देश पर शनिवार तड़के मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की गई थी।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक रोका गया। संदेह होने पर तलाशी ली गई तो चावल के कट्टों के नीचे बड़ी मात्रा में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। जिसे आरोपी गुजरात ले जाने की फिराक में थे।
जांच में अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब की कुल 730 पेटी/कार्टून अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए से अधिक है।
मौके से ट्रक चालक अशोक निवासी विष्णु की ढाणी, थाना कापेरडा, जोधपुर और सह-आरोपी हरदेव निवासी गुड़ा विश्नोइयां, थाना विवेक विहार, जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आबूरोड रीको थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें मावल चौकी प्रभारी प्रमोद चौधरी, कॉन्स्टेबल प्रकाश, जयंती, दिलीप सिंह, भवानी सिंह सहित पुलिस टीम शामिल थी।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। तस्कर चावल के कट्टों की आड़ में शराब गुजरात ले जा रहे थे। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
