PALI SIROHI ONLINE
बाली- बारवा में दिवंगत जितेंद्र मेघवाल की बहन की शादी में पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
पाली-भीम आर्मी के संस्थापक, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज पाली जिले के बाली दौरे पर रहे। वे जिले के बाली उपखंड स्थित बारवा ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत जितेंद्र पाल मेघवाल की बहन के विवाह समारोह में शिरकत की।
उदयपुर से सादड़ी होते हुए पहुंचे बारवा
सांसद चंद्रशेखर आजाद उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से सादड़ी होते हुए बारवा गांव पहुंचे। उनके दौरे को लेकर समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। आजाद के आगमन की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बारवा पहुंच गए।
गगनभेदी जयकारों के साथ हुआ भव्य स्वागत
बारवा पहुंचने पर चंद्रशेखर आजाद का समर्थकों ने फूल-मालाओं और गगनभेदी जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच उनका काफिला विवाह स्थल तक पहुंचा। वहां पहुंचकर उन्होंने दिवंगत जितेंद्र पाल मेघवाल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर नवविवाहित को दिया आशीर्वाद
सांसद आजाद ने विवाह समारोह में शामिल होकर जितेंद्र पाल मेघवाल की बहन को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इस भावुक पल में उन्होंने कहा कि वे दु:ख और सु:ख की हर घड़ी में समाज और परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान विवाह स्थल पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


