PALI SIROHI ONLINE
कालंद्री विघालय में वितरित निशुल्क स्कूल यूनिफार्म।
रा.ऊ.मा.वि.कालंद्री में आज भामाशाह प्रेरक सवाराम प्रजापत के सहयोग से भामाशाह दिनेश कुमार रतनाजी प्रजापत के द्वारा 80 विद्यार्थियों को स्कूल गणवेश प्रदान की गई ।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान अमृतलाल माली ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार भामाशाह तथा भामाशाह प्रेरक का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दुर्गा राम मकवाना ,व्याख्याता सनतआ ढा ,नरेश कुमार, सोहनलाल ,बाबूलाल, जितेंद्र खंडेलवाल, श्रवण कुमार लक्ष्मण राम जतिन कुमार सुरेश कुमार किशन कुमार दिनेश कुमार , वीसा राम,मुकेश कुमावत, गजेन्द्र सोलंकी,तेजराज सिंह लता दिया ऊका राम,उपस्थित रहे।

