PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के शिवगंज उपखंड क्षेत्र की नारादरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले लोटीवाड़ा बड़ा, लोटीवाड़ा छोटा और नेड़ा बस्ती गांवों में पिछले 9 से 10 महीनों से दूरसंचार नेटवर्क की भारी किल्लत ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण, सरकारी कर्मचारी और छात्र सभी नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने से गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
👉सरकारी कार्य पूरी तरह ठप
ग्रामीणों की शिकायत है कि नेटवर्क इतना खराब है कि कोई भी सरकारी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। स्कूलों के ऑनलाइन कार्य, विशेष रूप से BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा सरकारी डेटा अपलोड करने में घंटों लग जाते हैं, और कई बार तो कार्य अपलोड ही नहीं हो पाता। आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्य और मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों की हाजिरी फोटो अपलोडिंगऔर ऑनलाइन भुगतान लेनदेन में भी भारी परेशानी आ रही है।
शाम 6 बजे के बाद स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो जाता है।
👉Jio टावर लगा होने के बावजूद समस्या
आश्चर्य की बात यह है कि लोटीवाड़ा बड़ा गांव में जियो (Jio) कंपनी का टावर लगा हुआ है, लेकिन वह पिछले कई महीनों से ठीक से काम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी कॉल के जरिए कंपनी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन समस्या को ठीक करने के लिए आज तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
इस गंभीर लापरवाही के कारण, डिजिटल इंडिया के इस दौर में भी ये गांव बुनियादी कनेक्टिविटी से कटे हुए हैं।
👉जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग
प्रभावित गांवों के निवासियों ने जिला प्रशासन, सिरोही कलेक्टर और शिवगंज उपखंड अधिकारी से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जियो कंपनी को तत्काल निर्देशित किया जाए कि वे टावर की तकनीकी खराबी को दूर करें और क्षेत्र में सुचारू नेटवर्क सेवा बहाल करें ताकि सरकारी कार्य, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और दैनिक डिजिटल लेनदेन सामान्य हो सकें।
शिवगंज के लोटीवाड़ा बड़ा, लोटीवाड़ा छोटा और नेड़ा बस्ती गांवों में कही महीनों से दूरसंचार नेटवर्क की समस्या
