PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/ खीमाराम मेवाडा
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार रात्रि में डीजल चोरी की वारदात को गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीगण की अविलम्ब दस्तयाबी हेतु किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में महेन्द्र कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा दिनांक 19.02.2025 को लक्ष्मीनगर पिण्डवाडा मे हुए डीजल चोरी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना विवरण प्रार्थी किशनराम पुत्र सुजरामजी जाति बंजारा निवासी राजपुरा रिपोर्ट पेश की थी कि मेरे ट्रक नंबर आरजे-24-ईए-0547 व आरजे-24-ईए-0542 मेरे नाम से रजिस्टर्ड व आरजे-27-जीबी-9077 मेरे दोस्त कानसिह के नाम से रजिस्टर्ड है। उक्त तीनों ट्रक मेरे घर के बाहर दिनांक 19.02.2025 को हमेशा की तरह सही सलामत खडे किये थे। दुसरे दिन सुबह 06:00 बजे उठकर मैंने देखा तो तीनों ट्रकों के डीजल टैंक खुले हुये थे तथा अन्दर डीजल नहीं था। ट्रक नंबर आरजे-24-ईए-0547 में से करीब 150 लीटर डीजल, आरजे-24-ईए-0542 में से करीब 140 लीटर डीजल व आरजे-27-जीबी-9077 में से 90 लीटर डीजल कुल 380 लीटर डीजल रात्रि में कोई अज्ञात चोरी चुराकर लेकर गये थे। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही :- पुलिस द्वारा उक्त डीजल चोरी की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना को ट्रेस करने के हर संभव प्रयास किये। उक्त घटना में शरीक आरोपीगणों की तलाश हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर उक्त घटना में शरीक अभियुक्त भाणाराम उर्फ भेणसा पिता धरमा जी गरासिया निवासी निचला साबेला पु.था. पिण्डवाडा जिला सिरोही व कोलाराम उर्फ राजिया पिता सखीया जी गरासिया निवासी कुण्डाल पु.था. पिण्डवाडा जिला सिरोही जो अपने सकुनत से निरन्तर रूपोश थे जिन्हें अलग-अलग ठिकानों पर दबीश दी जाकर गिरफ्तार किये गये तथा प्रकरण में माल मशरूका चोरी किया गया डीजल बरामद किया गया।
पूर्व में अभियुक्त निम्बाराम उर्फ रिगणाराम पुत्र अम्बाराम जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी कुण्डाल पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही व पल्लाराम पुत्र दुसाराम जाति गरासिया उम्र 46 साल निवासी निचला साबेला पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया जाकर जेसी करवाया गया था तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन टैम्पों को जब्त किया जाकर कब्जे से प्रकरण का माल मशरूका डीजल बरामद किया था
स्वीकार की गई वारदातः उक्त वारदात के अलावा अन्य आठ स्थानों पर डीजल चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है।
तरीका वारदातः आरोपी निम्बाराम उर्फ रिगनाराम के टैम्पो है जो उक्त आरोपीगण व उसके साथीगण उक्त टैम्पो को लेकर रात्री में हाईवे रोड पर निकल जाते थे व हाईवे रोड के किनारे खडे वाहनो मे से डीजल चोरी करते थे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1 भाणाराम उर्फ भेणसा पिता धरमा जी गरासिया निवासी निचला साबेला पु.था. पिण्डवाडा जिला सिरोही
2. कोलाराम उर्फ राजिया पिता सखीया जी गरासिया गरासिया निवासी कुण्डाल पु.था. पिण्डवाडा जिला सिरोही
कार्यवाही टीमः-
1. महेन्द्रकुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
2. मोहनलाल हैडकानि 77 पुलिस थाना पिण्डवाडा
3. अरजी कानि 753 पुलिस थाना पिण्डवाडा
4. भावेश कुमार कानि 481 पुलिस थाना पिण्डवाडा
5. लोकेश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा
