PALI SIROHI ONLINE
आहोर-शहर की सरहद में धोला वाला कृषि कुएं पर अचानक घोड़े के लात मारने से वहां काम कर रहे किसान की मौत हो गई।आहोर निवासी शोबाराम पुत्र भबुताराम देवासी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई केसाराम जो आहोर की सरहद में स्थित धोला वाला कृषि कुएं के मालिक रमेश कुमार पुत्र छगनलाल जैन के यहां काम है।
हमेशा की तरह मंगलवार को भी केसाराम कृषि कुएं पर खड़ी फसलों को पानी पीला रहा था। अचानक घोड़ा दौड़ते हुए आया और केसाराम के सीने पर लातें मारी। इससे केसाराम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। कृषि कुएं से नोसरा निवासी प्रहलादसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत, माईलावास निवासी वालाराम माली व कांतिलाल माली व सुगालिया जोधा निवासी अमृत जोलार ने गंभीर रूप से घायल केसाराम को आहोर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। डॉक्टरों के अनुसार घोड़े ने सीने पर लात मारी। इससे उसके सीने की हड्डी टूट गई। उसके बाद सांस लेने में तकलीफ हुई। संभवतः दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया।
