PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही के रामझरोखा मंदिर की भूमि के पट्टे आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को पत्र लिखा है।
सांसद चौधरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से जानकारी मिली है। इन खबरों के अनुसार, जिला मुख्यालय सिरोही स्थित “रामझरोखा मंदिर” की बेशकीमती भूमि पर नगरपरिषद, सिरोही द्वारा निजी व्यक्तियों को कथित तौर पर अवैध पट्टे जारी किए गए हैं।
पत्र में यह भी बताया गया है कि पट्टा जारी करने की पत्रावलियों में अनियमितता बरतते हुए मंदिर की भूमि को अवैध रूप से हथियाने का प्रयास किया गया है। चौधरी ने कलेक्टर से मांग की है कि यदि नगरपरिषद, सिरोही द्वारा वास्तव में अवैध पट्टे जारी किए गए हैं, तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। साथ ही, इस अनियमितता में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
