PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित
आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत रैली की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी सुमेरपुर की बैठक प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त प्रभारी मकसूद अहमद के मुख्य आतिथ्य और कांग्रेस प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में लालजी महाराज मंदिर प्रांगण पुराना पाली बस स्टैंड पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा ने की।
संगठन महासचिव संतोक सिंह ओलवी ने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मकसूद अहमद ने रैली की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रैली को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। बैठक को हरीशंकर मेवाड़ा, जाफर सिलावट, सुभाष मेवाड़ा, महेश परिहार एवं मीठालाल चांवरिया ने संबोधित किया।
संगठन महासचिव संतोक सिंह ओलवी ने बताया कि बैठक के दौरान हाल ही नर्सिंग ओफीसर पद से सेवानिवृत्त हुए रमजान खान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार, जोपसिंह परमार, बरकत अली, इन्द्रसिंह वालिया, एडवोकेट किशोरकुमार खंडेलवाल, हर्षद देवड़ा, पूर्व पार्षद सरदार खान, गोविंद राठौड़, मेहबूब कायमखानी, खूबचंद खत्री, फकीर मोहम्मद, रुपाराम मीणा, जगदीश राजपुरोहित, हुकमसिंह कोरटा, जगदीश राजगुरु, अचलदास, अरुण कुमार बैरवा, ओबाराम मीणा, प्रकाश गहलोत, छगन हीरागर, मंछाराम मेघवाल, अमृतलाल मेघवाल, सुरेश रावल, नरेंद्र सिंह पूनिया, शैतान कुमार, मानसिंह रामनगर, राजेन्द्रसिंह जाखोड़ा, रमजान खान, उमेश कुमार, छोटू खान एवं चम्पालाल मेघवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
