PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का हनन हो रहा है, सर्व हिंदू समाज,पटवार भवन के बाहर बिछाई जाजम और किया हनुमान चालीसा का पाठ,सर्व हिंदू समाज ने विशाल जन आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन
तखतगढ 16 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) बाग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न व नरसंहार के विरुद्ध शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के आह्वान पर सर्व हिन्दू समाज सहित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों व्यापार मंडलों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान संपूर्ण बाजार बंद रख कैन आक्रोश रैली निकाल कर पटवार भवन के बाहर बिछाई जाजम और हनुमान चालीसा का किया पाठ फिर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार सत्यनारायण को सोपा ज्ञापन दरअसल बाग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न व नरसंहार के विरुद्ध हिंदू जागरण मंच के आह्वान पर गुरुवार देर रात्रि को व्यापार संघ मुख्य बाजार एवं व्यापार उद्योग मंडल तखतगढ़ के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सर्व हिंदू समाज तत्वावधान में शुक्रवार सुबह स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में व्यापार संघ अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा एवं व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा, एवं भाजपा के जिला प्रतिनिधि गणपत सोमपुरा सहित समस्त हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के साथ सैकड़ो की तादात में सनातन धर्म प्रेमी एकत्रित हुए। और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी एवं कई वक्ताओ ने बांग्लादेश की घटना को लेकर हिंदू राष्ट्र के प्रति हिंदू एकता जिंदाबाद के नारों से जागरूकता लाने की बात करते हुए सर्व हिंदू समाज को संबोधित किया।
हिन्दू जन आक्रोश रैली मे उमडा सैलाब, जनसभा के बाद सैकड़ो की तादात में समस्त सर्व हिंदू समाज द्वारा हाथों में बैनर लिए हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए थाना प्रभारी भगाराम मीना हेड कांस्टेबल पदमाराम में पुलिस जाता के साथ विशाल हिन्दू जन आक्रोश रैली का शुभारंभ हुआ। जन आक्रोश रैली विवेकानंद बस स्टैंड परिसर से पुलिस थाना महाराणा प्रताप चौक मुख्य बाजार होते हुए जवाहर चौक स्थित उप तहसील कार्यालय पहुंच कर पटवार भवन के बाहर जाजम बिछाकर समस्त सनातन धर्म प्रेमियों एवं हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया।
और नायब तहसीलदार सत्यनारायण को जाजम पर आमंत्रित कर जाजम पर ही सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रपति भारत सरकार एवं जिला कलेक्टर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार सत्यनारायण एवं थाना प्रभारी भगाराम मीणा को सैकडो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा।
जापान में बताया गया कि सर्व हिन्दू समाज के सदस्य, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपना गहरा आक्रोश और विरोध प्रकट करने के लिए हम सभी यह देखकर अत्यंत दुखी है। कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का हनन हो रहा है। वहां के हिंदू मंदिरों, मूर्तियों, और पूजा स्थलों को तोडा जा रहा है।और हिंदू परिवारों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। हिंदुओं की लिंचिंग का मनाया जा रहा जश्न हमें बहुत परेशान करने वाली घटनाएं देखने को मिल रही है। जिनमें मेहरपुर स्थित एक इस्कॉन मंदिर को जलाना, देश भर में कई हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं की लिंचिंग का जश्न मनाते हुए दगाइयों के वीडियो शामिल है। पत्र में यह भी बताया गया कि इन घटनाओं से न केवल बाग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन हो रहा है। बल्कि उनका सामाजिक और सास्कृतिक जीवन भी संकट में पड़ गया है। पड़ोसी मुल्क में अब अंतरिम सरकार तो बन गई है। लेकिन वो भी मूक दर्शक बनी बैठी है। यह है कि बांग्लादेश की सरकार को इस प्रकार के अत्याचारों को रोकने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने चाहिए। ताकि वहा के हिंदू समुदाय को सुरक्षा मिल सके और वे बिना किसी भय के अपने धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का पालन कर सकें। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ रही हिंसा के खिलाफ भारतीय संसद में प्रस्ताव लाकर हमले रूकवाये जावें। और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न पर हम अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते है। हाल की घटनाओं ने इस क्षेत्र में हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा के एक नए और खतरनाक पैटर्न की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जाना आवश्यक है। हम आपसे विनम्र आग्रह करते हैं। कि इस ज्ञापन को सरकार के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाए और बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया जाए कि वह हिंदू समुदाय की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कार्यवाही करे। मौके पर लाइव तहसीलदार सत्यनारायण ने सभी का अपार व्यक्त करते हुए तुरंत प्रभाव से ज्ञापन की प्रतिनिधि उपखंड अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया।