PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बागावास के पास नेशनल हाईवे स्थित एक धार्मिक स्थल पर रविवार रात 10 बजे कपड़ा और लोहे का केबिन जलाने की घटना सामने आई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और पुलिस ने देर रात तक हालात नियंत्रित किए।
रात 10 बजे आग लगाने की घटना, भीड़ जुटी
रविवार रात करीब 10 बजे शहर के पास एक धार्मिक स्थल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। पहले एक कपड़ा जलाया गया, फिर पास में रखे लोहे के केबिन में आग लगा दी। कुछ ही देर में धुआं उठने लगा और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण पुलिस अधिकारी लगातार समझाइश देते रहे।
SP, ASP और आला अधिकारी रातभर मौके पर मौजूद
घटना के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। SP आदर्श सिद्धू, ASP विपिन कुमार शर्मा, सोजत CO रतनलाल देवासी और सोजत सीआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई विवाद या तनाव की स्थिति न बने।
CCTV फुटेज की जांच, आरोपी की तलाश शुरू
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना किसने और क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति सामान्य, पुलिस निगरानी जारी
पुलिस ने भीड़ को समझाइश देकर हटाया और देर रात तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस की निगरानी जारी है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।
