PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने तखतगढ़ सहायक अभियंता कार्यालय में अधिकारियों से की चर्चा
तखतगढ 4 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित मैं गुरुवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय तखतगढ़ पहुंचे जहां विधायक ने संगम अध्यक्षों व कास्तकारों के साथ जवाई बाँध कि द्वितीय पाण के दौरान टेल के खेतों तक पानी की कमी एवं गेज मेंटेन को लेकर चर्चा की।
इस दौरान अधिशासी अभियंता जवाई राज भवरायत, राकेश कुमार प्रजापत सहायक अभियंता तखतगढ़, अशोक पूनिया कनिष्ठ अभियंता जवाई बाँध, राजुलाल गुर्जर कनिष्ठ अभियंता आदि मौजूद रहे.
