PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में बेसहारा पशुओं के लिए सहारा बनी गौरक्षा टीम
नहर मे गिरी गौमाता को सुरक्षित निकाला बाहर
तखतगढ 4 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र हो या फिर आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीण क्षेत्र मैं कहीं भी बेसहारा पशुओं के दुर्घटना या किसी भी बीमा हालत में होने की सूचना मिलते ही तखतगढ़ गांव रक्षा फोर्स तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल नदी महाराज हो चाहे गौ माता का उपचार कर बेसहारों के लिए सहारा बनती जा रही है। गुरुवार को तखतगढ़ नहर में एक गाय माता के गिरने की सूचना के तुरंत बाद गौ रक्षा फोर्स टीम मौके पर पहुंची और नहर में रस्सी फैक कर रस्सी के सहारे गौ माता को खींचकर सुरक्षित बाहर निकल गया। बाद खेतों में आजाद किया गया


