PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-पत्थरों तक बात पहुंच गई। मारपीट में दोनों ओर से सात लोग घायल हुए जिन्हें बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार मिला।
रुपयों के लेन-देन पर शुरू हुआ विवाद
पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित बांडी नदी कच्ची बस्ती इलाके में मंगलवार देर शाम अचानक दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया।
मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल
झगड़े में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए। घायलों में रामलीला मैदान निवासी श्रवण कुमार पुत्र कानाराम (40), जेबर पुत्र श्रवण कुमार (21), धाकड़ी गांव की कमला देवी पत्नी मलाराम (35), मल्लाराम पुत्र शेराराम (38), ईश्वर पुत्र शवाराम (19), चम्पालाल पुत्र दलाराम (40) और प्रकाश पुत्र ढलाराम (16) शामिल हैं।
बांगड़ हॉस्पिटल में सभी का कराया गया उपचार
घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।
ASI हेमाराम ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-पत्थरों से हमला करने के आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाली भाजपा नेता पादरला पूर्व सरपंच ओमपालसिंह चौहान का निधन,विधायक ने जताया शोक, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
https://palisirohionline.in/bali-ompal-singh
