PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन/खीमाराम मेवाडा
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम पुलिस उप अधीक्षक वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में प्रदीप डागा नि.पु. थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या के आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 30.11.2025 को रात्रि करीब 10.30 पीएम पर जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि सिबलिया फली चण्डेला में बडे भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर फरार हो गया है वगैरा सूचना मिलने पर थानाधिकारी प्रदीप डागा नि.पु. मय जाब्ता द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके की फोटोग्राफी कर मृतक की लाश को मोर्चरी रूम आबूरोड में रखवाया गय तथा मृतक के भाई प्रेमाराम द्वारा दिनांक 01.12.2025 को रिपोर्ट दी कि हमारें घर पर वीर बावसी की पुजा रखी हुई थी तो हम सभी भाई घर पर आये हुए थे, तभी शाम के समय मेरे बडे भाई मेघा राम व उससे छोटे राजु के आपस में वीर बावसी की पुजा में धुणने की बात को लेकर आपस में कहासुनी होने से मेघा ने राजु के छुरी मारकर हत्या कर दी व मेघा वहां से भाग गया वगैरह।
पुलिस कार्यवाहीः-उक्त घटना के बाद मोबाईल इन्वेस्टिगेशन यूनिट सिरोही व एफएसएल टीम पाली केसाथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर मृतक की लाश को अन्तिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात प्रकरण में आरोपी मेघाराम की तलाश आरोपी के कुएं पर अनादरा में की गई, मगर आरोपी वहां पर नहीं मिला। तत्पश्चात आरोपी की तलाश अनादरा, डबाणी, करोटी, रेवदर, फतेहपुरा, सकोडा, बहादुरपुरा, गिरवर, चण्डेला आदि जगहों पर की जाकर मुखबिर तंत्र से प्राप्त सुचना अनुसार आरोपी को चण्डेला से उपर माउण्ट के जंगल में से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी से प्रकरण की घटना के संबंध में पुछताछ की जा रही है। प्रकरण में आरोपी पुछताछ से यह पाया गया कि दोनों भाईयो के आपस में वीर बावसी की पुजा में धुणने की बात को लेकर आपस में कहासुनी होने से आरोपी मेघा द्वारा मृतक राजु को छुरी से मारकर हत्या करना पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः मेघाराम पुत्र स्व. लालाजी जाति गरासिया आयु 40 साल निवासी सिबलिया फली चण्डेला जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 प्रदीप डागा निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
2 कैलाश चन्द्र सउनि, पुलिस थाना आबूरोड सदर
3 मोहनलाल कानि 323, पुलिस थाना आबूरोड सदर
4 सुभाष कानि 220. पुलिस थाना आबूरोड सदर,
5 बाबूसिंह कानि 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर
6 दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर
