PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन/खीमाराम मेवाडा
सिरोही-डॉ प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधी प्रकरणों में आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व मुकेश मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में कैलाशदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा सिरोही मे हुई चोरी का खुलासा किया गया।
प्रकरण हालातः प्रार्थी द्वारा थाना पर रिपोर्ट पेश की गई की मेरी पत्नि सिरोही बाजार से खरीददारी कर बस में चढने हेतु रोडवेज बस स्टैण्ड सिरोही आई तब अज्ञात चोर ने मेरी पत्नि के पर्स से उसका वन प्लस कम्पनी का मोबाइल मय सीम व नकद रूपये थे को चोरी कर लिया है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 239/30.11.2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अज्ञात अभियुक्त व माल मशरूका की तलाश प्रारंभ की गई।दौराने तलाश थाना से अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर कस्बा सिरोही में बस स्टैण्ड व आसपास से तकनीकी व अन्य साक्ष्य संकलन करते हुए प्रकरण का खुलासा किया जाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल व नकद राशि को बरामद किया गया। अन्य प्रकरणों मे भी पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफतारशुदा आरोपीः-
1. झालाराम पुत्र भैराजी जाति वागरी उम्र 25 साल निवासी माकरोडा पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. प्रवीण कुमार पुत्र वीसाराम वागरी उम्र 22 साल निवासी डोडुआ पुलिस थाना सिरोही सदर।
3. कैलाश पुत्र भोमाराम जाति वागरी उम्र 25 साल निवासी माकरोडा पुलिस थाना सिरोही सदर।
पुलिस टीमः-
1 वागाराम हैड कानि. 235 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
2. गिरधारीसिंह हैड कानि. 90 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
3. दिलीपसिंह कानि. 173 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
4. सुरेन्द्र कानि. 1034 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
5. गणपतलाल कानि. 841 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
