PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालोर-जालोर में आहोर लेटा स्डक मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठे 2 साथी भी घायल हो गए।
चारों आहोर के उम्मेदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान आहोर रोड पर लेटा गांव के पास सड़क पर दूसरी तरफ से आ रही वैगन-आर कार से उनकी भिड़ंत हो गई, जिससे उनकी एस-क्रॉस कार पलटी खा गई।
कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई पोपटलाल ने बताया-हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। हादसे में ड्राइवर मदनलाल (50) पुत्र रामलाल सुथार निवासी मानपुरा, जालोर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है, परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम होगा। जबकि अन्य 3 साथियों को प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
