PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट एवं सम्पति सम्बंधी वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोङ रीको के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 26-10-2025 की रात्री में सांतपुर में स्थित एक मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः प्रार्थी विकास पुत्र बसंतलाल निवासी सांतपुर आबूरोड ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा सांतपुर आबूरोड में मकान है, मैं परिवार सहित अहमदाबाद में रहता हूं, दिनांक 26-10-2025 की रात्री में अज्ञात चोर मेरे मकान के ताले तोडकर अन्दर से बीस हजार रुपये, जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गये। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
नकबजनी की घटना के खुलासा के लिए थानास्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किये गये एवं आस-पड़ोस में लगे कई सीसीटीवी कैमरें चैक किये गये। पूर्व में सम्पति सम्बंधी अपराध में संलिप्त रहे अपराधियों एवं कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई। संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर मुखबीर की सूचना से प्रकरण की वारदात करने वाले तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तार मुल्जिमान-
1. प्रवीण कुमार उर्फ टाटीया पुत्र भीमाराम जाति जोगी (कालबेलिया) उम्र 22 साल निवासी करोई फली आबूरोड़ पुलिस थाना रीको आबुरोड
2. दीपक पुत्र प्रभुराम जाति जोगी (कालबेलीया) उम्र 19 साल निवासी करोईफली आबूरोड पुलिस थाना रीको आबूरोड
3. विनोद पुत्र रतन नाथ जाति जोगी (कालबेलिया) उम्र 19 साल निवासी करोई फली आबूरोड़ पुलिस थाना रोकी आबूरोड जिला सिरोही
पुलिस टीम-
1.लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. केसाराम हैड कानि. न. 191 पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. नवीतकुमार कानि. न. 1067 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
4.राजवीरसिंह कानि.न. 1067 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. प्रकाश कानि.न.516 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. भूपेश कानि.न.965 पुलिस थाना आबूरोड रीको
